जानें किन-किन नदियों से जुड़ा है भारत-पाकिस्तान का कनेक्शन
नदियां और भारत-पाक संबंध
भारत की कई नदियां सीमा पार पाकिस्तान तक जाती हैं और वहां की जीवनरेखा बनी हुई हैं.
नदियों का ऐतिहासिक महत्व.
ये नदियां सदियों से सभ्यता, खेती और आबादी को जीवन देती आ रही हैं.
सिंधु नदी
सिंधु नदी पाकिस्तान की सबसे बड़ी और अहम नदी मानी जाती है, जो भारत से होकर बहती है.
झेलम नदी
झेलम नदी कश्मीर से निकलकर पाकिस्तान में चिनाब नदी से मिल जाती है.
चिनाब नदी
चिनाब हिमाचल और जम्मू से होते हुए पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में प्रवेश करती है.
रावी नदी
रावी नदी हिमाचल से शुरू होकर भारत के कई राज्यों से गुजरते हुए पाकिस्तान जाती है.
सतलज नदी
सतलज नदी चीन, भारत और पाकिस्तान तीनों देशों से होकर बहने वाली प्रमुख नदी है.
खेती और पानी का आधार
पाकिस्तान की खेती इन नदियों के पानी पर काफी हद तक निर्भर है.
सिंधु जल समझौता
इन्हीं नदियों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जल समझौता हुआ था.
सीमाओं से परे बहती नदियां
राजनीतिक सीमाओं के बावजूद नदियां अपना प्राकृतिक रास्ता तय करती हैं.