इंग्लैंड में जन्म, विरासत में मिली राजनीति... कौन हैं उमर अब्दुल्ला?
India Daily Live
2024/10/16 10:54:08 IST
उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के चीफ उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के पहले चीफ मिनिस्टर के रूप में शपथ लेने वाले हैं. वह 5 जनवरी 2009 से 8 जनवरी 2015 तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया.
Credit: Twitter राजनीतिक परिवार
10 मार्च 1970 को रोचफोर्ड, एसेक्स, इंग्लैंड में जन्मे अब्दुल्ला एक राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता फारूक अब्दुल्ला और दादा शेख अब्दुल्ला दोनों ही प्रभावशाली नेता थे.
Credit: Twitterपढ़ाई
उमर अब्दुल्ला ने अपनी स्कूल की पढ़ाई श्रीनगर के बर्न हॉल स्कूल में पूरी की और फिर हिमाचल प्रदेश के सनावर में मौजूद लॉरेंस स्कूल में दाखिला लिया. इसके बाद उन्होंने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से B.Sc कॉमर्स से डिग्री हासिल की.
Credit: Twitter1998
उमर अब्दुल्ला का राजनीतिक जीवन 1998 में शुरू हुआ जब वे श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए 12वीं लोकसभा के लिए चुने गए.
Credit: Twitterविदेश राज्य मंत्री
2001 में, उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में विदेश राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया, जिससे वे उस समय इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के मंत्री बन गए.
Credit: Twitterनेशनल कॉन्फ्रेंस
2002 में अब्दुल्ला को अपने पिता की मौत के बाद जेकेएनसी का अध्यक्ष चुना गया. 2008 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.
Credit: Twitterमुख्यमंत्री
इसके बाद 2009 में उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.
Credit: Twitter2015
2015 में मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में सक्रिय भूमिका निभाना जारी रखा.
Credit: Twitter2019
उन्होंने लगातार जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली की वकालत की है, जिसे अगस्त 2019 में निरस्त कर दिया गया था.
Credit: Twitter