भारत के ये प्रसिद्ध ऐतिहासिक किले पर्यटकों की हैं पहली पंसद


Km Jaya
19 Jan 2026

मेहरानगढ़ किला, जोधपुर

    राजस्थान के जोधपुर में स्थित यह किला 1459 में राव जोधा द्वारा बनवाया गया था और अपनी भव्यता के लिए विश्व प्रसिद्ध है.

लाल किला, दिल्ली

    मुगल शासक शाहजहां द्वारा निर्मित यह किला हर साल स्वतंत्रता दिवस पर देश की पहचान बनता है.

ग्वालियर किला, मध्य प्रदेश

    भारत के सबसे बड़े किलों में शामिल यह किला अपनी अनोखी वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है.

गोलकोंडा किला, हैदराबाद

    कभी हीरों के व्यापार का केंद्र रहा यह किला आज भी अपनी सैन्य संरचना के लिए प्रसिद्ध है.

कांगड़ा किला, हिमाचल प्रदेश

    भारत का सबसे पुराना किला माना जाने वाला यह दुर्ग कांगड़ा घाटी की शान है.

चित्तौड़गढ़ किला, राजस्थान

    राजपूत वीरता और बलिदान की कहानी कहता यह भारत का सबसे बड़ा किला है.

प्रतापगढ़ किला, महाराष्ट्र

    छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास से जुड़ा यह किला साहस और रणनीति का प्रतीक है.

कुम्भलगढ़ किला, उदयपुर

    36 किलोमीटर लंबी दीवार वाला यह किला महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है.

जैसलमेर किला, राजस्थान

    सोनार किले के नाम से प्रसिद्ध यह किला आज भी आबाद किलों में शामिल है.

आगरा किला, उत्तर प्रदेश

    यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल यह किला मुगल वास्तुकला का शानदार उदाहरण है.

More Stories