फेंगल तूफान से निपटने को भारत का 'फुलप्रूफ प्लान' तैयार
हवा की बढ़ती रफ्तार
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव बनना शुरू हो गया है. हवा की बढ़ती रफ्तार आने वाले फेंगल तूफान की चेतवानी दे रही है.
श्रीलंका में तेज़ हवा अलर्ट जारी
इस समय श्रीलंका में तेज़ हवा का अलर्ट जारी किया गया है. ये दबाव यहां से तमिलनाडु की ओर बढ़ता जा रहा है.
बाढ़ में 4 बच्चे डूबे
श्रीलंका में तूफान से आई बाढ़ में 4 बच्चे डूबे गएं. जिनके शवों को निकाला गया है.
चार लोग लापता
बचाव दलों का कहना है कि अभी भी चार लोग लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
तूफान में बदलेगी तेज हवा
IMD की मानें तो दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव इसे जल्द ही तूफान में बदल सकता है.
भारतीय नौसेना तैयार
संभावित तूफान के लिए भारतीय नौसेना को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है.
निचले इलाकों से लोगों को हटाया
निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊपर की ओर भेजा गया है. साथ ही खाना और दवा का भी पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं.
कल होगी एंट्री
आईएमडी की मानें तो 29 नवंबर की सुबह तक गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.