हिमाचल प्रदेश में Yellow अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
Anvi Shukla
2025/03/27 11:18:01 IST
4 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.
Credit: pinterestलाहौल और स्पीति में हल्की बर्फबारी
लाहौल और स्पीति जिलों के कीलोंग और गोंधला में हल्की बर्फबारी की खबरें आईं हैं. कुकुमसेरी में भी बारिश की हल्की फुहारें देखी गई हैं.
Credit: pinterest27 मार्च को हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, लाहौल, स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, कुल्लू, और मंडी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
Credit: pinterestशिमला, ऊना और बिलासपुर में भी बारिश की संभावना
इसके अलावा शिमला, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर के कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश हो सकती है.
Credit: pinterestरात के तापमान में बढ़ोतरी
हिमाचल में रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. कीलोंग का न्यूनतम तापमान 0.8°C दर्ज किया गया, जबकि दिन के समय बिलासपुर का तापमान 34.6°C तक पहुंच गया.
Credit: pinterestहिमाचल में बारिश की कमी
1 से 26 मार्च के बीच हिमाचल में 75.7 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 100.9 मिमी थी. बारिश में 25% की कमी आई है.
Credit: pinterest रोहतांग टनल में बर्फबारी का मजा ले रहे हैं पर्यटक
रोहतांग के अटल टनल के उत्तर और दक्षिण पोर्टल के पास बर्फ की मोटी परत से पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद मिल रहा है.
Credit: pinterestबर्फबारी के बीच ठंड का आनंद
रोहतांग के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिससे पर्यटकों का अनुभव और भी रोमांचक हो गया है. 10,040 फीट की ऊंचाई पर स्थित है अटल टनल.
Credit: pinterestमौसम की सतर्कता और यात्रा के लिए सावधानियां
हिमाचल में मौसम बदल रहा है, इसलिए यात्रा करने से पहले मौसम का अपडेट लें. भारी बारिश और बर्फबारी से बचने के लिए जरूरी इंतजाम करें.
Credit: pinterest