पीएम मोदी और मंत्रियों को कितनी मिलेगी सैलरी?
India Daily Live
11 Jun 2024
मंत्रिमंडल
पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है.
मंत्रिमंडल में कितने मंत्री?
पीएम के मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं.
मंत्रिमंडल में 72 मंत्री
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री को मिलाकर कुल 72 मंत्री हैं.
संभाला पदभार
कई मंत्रियों ने अपना पदभार भी संभाला लिया है.
कितनी सैलरी?
अब सवाल ये है कि आखिर पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को कितनी सैलरी मिलेगी? आइए जानते हैं.
सांसद को मिलने वाला भत्ता
सांसद के तौर पर लोकसभा के प्रत्येक सदस्य को 1 लाख रुपये की बेसिक सैलरी, 70 हजार रुपये निर्वाचन भत्ता और 60 हजार रुपये ऑफिस खर्च मिलता है.
सांसद की महीने की सैलरी
इस तरह से एक सांसद को महीने में 2.30 लाख रुपये मिलता है.
सत्कार भत्ता
वहीं, प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को इसके अलावा अलग से सत्कार भत्ता मिलता है.
पीएम को 3 हजार का सत्कार भत्ता
पीएम को हर महीने 3 हजार, कैबिनेट मंत्री को 2 हजार और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को 1 और राज्यमंत्री को 600 रुपये मिलते हैं.
पीएम मोदी और उनके कैबिनेट की सैलरी
इस प्रकार पीएम मोदी को महीने में 2.33 लाख रुपये, कैबिनेट मंत्री को 2.32 लाख रुपये, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार 2.31 लाख रुपये और राज्यमंत्री को 2,30,600 रुपये मिलते हैं.