वेनेजुएला में फंसा है कोई अपना तो घबराएं नहीं, भारत सरकार ऐसे करेगी मदद


Kuldeep Sharma
05 Jan 2026

वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के बाद बदले हालात

    निकोलस मादुरो के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाइयों के बाद वहां विदेशी नागरिकों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ी है.

कराकस में भारतीय दूतावास

    भारतीय दूतावास लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है और भारतीयों की मदद के लिए तैयार है.

हेल्पलाइन ईमेल और फोन- तुरंत संपर्क करें

    आप इमरजेंसी में cons.caracas@mea.gov.in पर ईमेल या +58-412-9584288 पर कॉल/व्हाट्सएप कर सकते हैं.

परिवारों के लिए संदेश- जरूरी जानकारी साझा करें

    परिवारों को अपने वहां फंसे परिजनों को दूतावास संपर्क नंबर और ईमेल तुरंत साझा करना चाहिए.

सतर्क रहें- गैर जरूरी यात्रा से बचें

    वेनेजुएला में फंसे भारतीयों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों और विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

पासपोर्ट और वीजा रखें सुरक्षित

    पासपोर्ट, वीजा और जरूरी दस्तावेज हमेशा सुरक्षित रखें और डिजिटल कॉपी भी अपने पास रखें.

सोशल मीडिया की अफवाहों पर भरोसा न करें

    केवल दूतावास और सरकार की आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें. अफवाहों से दूरी बनाए रखें.

सुरक्षा और मदद सुनिश्चित- घबराने की जरूरत नहीं

    भारत सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी. सतर्कता ही इस समय सबसे बेहतर उपाय है.

More Stories