दिल्ली से भी ज्यादा खराब हैं इन 10 जगहों की एयर क्वालिटी
बरला में प्रदूषण का स्तर
बरला का AQI 872 है, जो खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.
खैराबाद का AQI
खैराबाद में AQI 694 है. यहां भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है.
परभणी में हवा की स्थिति
परभणी में AQI 594 है. हवा की स्थिति चिंताजनक है जो बच्चों व बुजुर्गों पर इसका असर करता है.
खलीलाबाद में स्मॉग और धूल
खलीलाबाद में AQI 567 है. स्मॉग और धूल के कारण सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
मल्लान में हवा की गुणवत्ता
मल्लान में AQI 517 है. हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर है और लंबे समय तक बाहर रहना जोखिम भरा है.
फैजाबाद में बढ़ता प्रदूषण
फैजाबाद में AQI 512 है. बढ़ता प्रदूषण आंखों और गले में जलन की वजह बन रहा है.
गाजीपुर में एयर क्वालिटी
गाजीपुर में एयर क्वालिटी यानी AQI 483 है जो खतरनाक स्तर के करीब बनी हुई है.
रायबरेली में प्रदूषण
रायबरेली में AQI 477 है. प्रदूषण के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
अकबरपुर में स्थिति
अकबरपुर में AQI 453 है. हवा सांस लेने लायक नहीं बची है और सतर्कता जरूरी है.
गोरखपुर में AQI
गोरखपुर में AQI 448 है. लगातार गिरती एयर क्वालिटी से स्वास्थ्य जोखिम बढ़ रहा है.