घर की Air Quality इस तरह करें चेक, आसान है तरीका
Indoor Air Quality क्यों जरूरी है?
घर की हवा साफ न हो तो सिरदर्द एलर्जी और सांस की समस्याएं बढ़ सकती हैं.
लगातार बदबू आना भी है चेतावनी
खाने, पालतू जानवर या सीलन की बदबू खराब वेंटिलेशन को दिखाती है.
ज्यादा नमी भी बना सकती है समस्या
घर में ज्यादा नमी से फंगस और मोल्ड पनपता है जो सेहत के लिए खतरनाक है.
बार बार बीमार होना खतरे का संकेत
लगातार खांसी आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत खराब हवा की निशानी है.
Indoor Air Quality Monitor का इस्तेमाल
एयर मॉनिटर PM2.5 CO2 VOC और नमी जैसी चीजों को मापता है.
रेडॉन टेस्ट करना भी जरूरी
बेसमेंट और बंद जगहों में रेडॉन गैस गंभीर खतरा बन सकती है.
डेटा समझना और पैटर्न देखना
मॉनिटर के आंकड़ों से पता चलता है प्रदूषण कब और क्यों बढ़ रहा है.
सही समय पर कदम उठाएं
खिड़कियां खोलें वेंटिलेशन बढ़ाएं और जरूरत हो तो एयर प्यूरीफायर लगाएं.
जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट से मदद लें
अगर समस्या लगातार बनी रहे तो प्रोफेशनल टेस्ट कराना जरूरी है.
दीवारों और कोनों पर नजर रखें
दीवारों का रंग बदलना धूल जमना और मोल्ड दिखना हवा खराब होने का संकेत है.