CM फड़नवीस ने 47.15 लाख में किस मराठा योद्धा की खरीदी तलवार?


Anvi Shukla
30 Apr 2025

इतिहास की वापसी

    लंदन की नीलामी से रघुजी भोसले की ऐतिहासिक तलवार को महाराष्ट्र सरकार ने खरीदा, अब ये राज्य के पास लौटेगी.

मराठा वीरता की पहचान

    यह तलवार रघुजी भोसले की बहादुरी और मराठा इतिहास की गौरवगाथा को दर्शाती है.

तलवार की कीमत ₹47.15 लाख

    यह खास तलवार ₹47.15 लाख में एक मध्यस्थ के जरिए खरीदी गई, इसमें सोने की नक्काशी भी है.

तलवार पर है रघुजी भोसले का नाम

    तलवार पर 'श्रीमंत रघुजी भोसले सेनासाहिबसुभा' खुदा है और रघुजी भोसले का नाम सोने से लिखा गया है, जो इसकी विशिष्टता बढ़ाता है.

कौन थे रघुजी भोसले?

    1740 के दशक में रघुजी भोसले ने बंगाल, उड़ीसा और दक्षिण भारत में मराठा सत्ता को विस्तार दिया.

शाही खजाने से हुई थी चोरी

    1817 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने नागपुर के भोसले खजाने से तलवार समेत कई कीमती वस्तुएं जब्त की थीं, जो अब वापस आई है.

मुख्यमंत्री का बड़ा कदम

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐतिहासिक विरासत की वापसी को मराठा गौरव की वापसी बताया और इसे राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया.

विभागों की मिलकर मेहनत

    तलवार की वापसी के लिए संस्कृति मंत्री आशीष शेलार और सीएम कार्यालय की टीम ने तेजी से काम किया और सफलता प्राप्त की.

सोशल मीडिया पर खुशखबरी

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि मराठा इतिहास की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और ऐतिहासिक विरासत की वापसी गर्व का विषय है.

More Stories