मशहूर गायक प्रतुल मुखोपाध्याय का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


Ritu Sharma
2025/02/15 14:03:11 IST

लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली

    बंगाली संगीत जगत के प्रतिष्ठित गायक और गीतकार प्रतुल मुखोपाध्याय का शनिवार सुबह निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे और अग्नाशय संबंधी बीमारियों के साथ-साथ अन्य बुढ़ापे से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.

Credit: SOCIAL MEDIA

सामाजिक मुद्दों पर गाने के लिए प्रसिद्ध

    मुखोपाध्याय अपनी क्रांतिकारी धुनों और सामाजिक संदेश देने वाले गीतों के लिए पहचाने जाते थे. उन्होंने बिना किसी वाद्ययंत्र के भी अपने गीतों को प्रस्तुत किया और जनता को अपनी आवाज से जोड़ने का काम किया.

Credit: SOCIAL MEDIA

'अमी बांग्लाए गण गाई' और 'डिंगा भाषाओ सागोर' के रचयिता)

    उन्होंने कई लोकप्रिय गीतों की रचना की, जिनमें 'अमी बांग्लाए गण गाई' और 'डिंगा भाषाओ सागोर' जैसे गीत शामिल हैं. ये गाने बंगाली समाज में जागरूकता फैलाने और सांस्कृतिक चेतना जगाने का काम करते थे.

Credit: SOCIAL MEDIA

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गायक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने हाल ही में एसएसकेएम अस्पताल में प्रतुल मुखोपाध्याय से मुलाकात भी की थी. उन्होंने गायक के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट की.

Credit: SOCIAL MEDIA

अस्पताल में हुआ इलाज, सर्जरी के बाद बिगड़ी हालत)

    प्रतुल मुखोपाध्याय का इलाज सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा था. स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें आईटीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन सर्जरी के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः उन्होंने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली.

Credit: SOCIAL MEDIA

कला और समाज के प्रति योगदान अमर रहेगा

    उनका संगीत सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं था, बल्कि वह अपने गीतों के माध्यम से सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी आवाज उठाते थे. उनकी संगीत यात्रा हमेशा बंगाल के सांस्कृतिक इतिहास का हिस्सा बनी रहेगी.

Credit: SOCIAL MEDIA

परिवार में पत्नी को छोड़ गए पीछे

    प्रतुल मुखोपाध्याय अपने परिवार में अपनी पत्नी को अकेला छोड़ गए हैं. उनके निधन से पूरे संगीत जगत और बंगाली संस्कृति प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है.

Credit: SOCIAL MEDIA
More Stories