भारत में बारिश-लू का डबल अटैक, IMD का अलर्ट


Anvi Shukla
2025/05/14 17:16:07 IST

बारिश का बुलावा!

    दक्षिण भारत में 5 दिन गरज-बिजली के साथ बारिश. आंध्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में 3-4 दिन भारी बारिश. तेज हवाएं 30-50 किमी/घंटा चलेंगी.

Credit: social media

भारी बारिश की चेतावनी

    पूर्वोत्तर भारत में 5 दिन भारी बारिश, गरज-बिजली. असम, मेघालय में 14-16 मई को बहुत भारी, मेघालय में 14 मई को अति भारी बारिश.

Credit: social media

उत्तर प्रदेश-राजस्थान में लू का कहर

    उत्तर प्रदेश में 15-18 मई, पश्चिम राजस्थान में 15-17 मई को लू. गर्मी से बचने के लिए खूब पानी पिएं और छांव में रहें.

Credit: social media

तेज हवाओं का तूफान!

    कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 14-18 मई को हल्की-मध्यम बारिश. मध्य महाराष्ट्र में 14-15 मई को 50-70 किमी/घंटा तेज हवाएं चलेंगी.

Credit: social media

दक्षिण में झमाझम!

    तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु में 5 दिन हल्की-मध्यम बारिश. तेलंगाना में 14-16 मई को 50-70 किमी/घंटा हवाएं, 14 मई को ओलावृष्टि संभव.

Credit: social media

बंगाल-सिक्किम में भारी बारिश

    पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 15-17 मई को भारी बारिश, 14 मई को बहुत भारी. ओडिशा में 14 मई को 50-70 किमी/घंटा तेज हवाएं.

Credit: social media

जम्मू-उत्तराखंड में बारिश की फुहार

    जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में 18-20 मई को हल्की-मध्यम बारिश. राजस्थान, पंजाब में 14-16 मई को बिजली, 30-50 किमी/घंटा तेज हवाएं चलेंगी.

Credit: social media

बिहार-झारखंड में पसीना-पसीना

    बिहार, झारखंड, ओडिशा में 14-18 मई को गर्मी-उमस. पूर्वी मध्य प्रदेश में 14-15 मई को गर्म रातें. खूब पानी पिएं, ठंडा रहें.

Credit: social media

द्वीपों पर मौसम की मस्ती

    अंडमान-निकोबार में 14-15 मई को हल्की-मध्यम बारिश, कुछ जगह भारी. 30-50 किमी/घंटा तेज हवाएं. छाता साथ रखें, बारिश का मजा लें.

Credit: social media

पूरे भारत में मौसम का मूड

    भारत में 14-20 मई तक बारिश, लू, तेज हवाएं, उमस. सावधान रहें, पानी-छाता साथ रखें. मौसम के मूड के साथ तैयारी करें.

Credit: social media
More Stories