उत्तर भारत में ठंड की मार, इन राज्यों में जारी हुआ शीतलहर का खतरा


Princy Sharma
21 Dec 2024

शीत लहर

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में शीत लहर से लेकर भीषण शीतलहर के हालात की चेतावनी जारी की है.

पश्चिम राजस्थान और हिमाचल

    पश्चिम राजस्थान में 20 और 21 दिसंबर को शीतलहर का असर रहेगा, जबकि हिमाचल प्रदेश में 19 से 23 दिसंबर तक ठंड से लेकर भीषण ठंडी की संभावना है.

दिल्ली

    वहीं, दिल्ली की बात करें तो न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में घना कोहरा भी छाया रहा. इसके साथ दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'severe' श्रेणी में 434 पर दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश

    उत्तर प्रदेश के संभल क्षेत्र में भी घने कोहरे का असर है, जबकि यहां का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.

पंजाब और चंडीगढ़

    पंजाब और चंडीगढ़ में 19 से 21 दिसंबर तक शीतलहर का असर रहेगा. इसके बाद जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में भी शीतलहर की संभावना जताई जा रही है.

हिमाचल प्रदेश

    हिमाचल प्रदेश में 27-28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से उच्च इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. IMD ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है.

IMD ने दी जानकारी

    IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 27-28 दिसंबर को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी हो सकती है, जो उच्च इलाकों में देखने को मिलेगी.

जम्मू और कश्मीर

    21-22 दिसंबर की रात को जम्मू और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. 27-28 दिसंबर के बीच और हल्की बर्फबारी का अनुमान है.

More Stories