दिल्ली में कड़ाके की ठंड, कोहरे के बाद ग्रैप 4 से कैसे बढ़ेंगी मुश्किलें?
Gyanendra Tiwari
2025/01/15 19:58:23 IST
दिल्ली की हवा खराब
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड और कोहरे के साथ राजधानी की हवा भी खराब से खराब कैटेगरी में चली गई है.
Credit: Social Mediaदिल्ली में ग्रैप 4 लागू
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बुधवार को दिल्ली में ग्रैप 4 लागू कर दिया.
Credit: Social Mediaबुधवार को खराब हुई दिल्ली की हवा
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार 14, 2025 को दिल्ली का एक्यूआई 275 था, लेकिन बुधवार को इसमें तेजी से वृद्धि हुई.
Credit: Social Mediaक्यों बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण
प्रदूषण के स्तर में तेजी का कारण घना कोहरा और कम तापमान है.
Credit: Social Mediaकई चीजों पर लगी रोक
दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने के बाद कई चीजों पर पाबंदी लग गई है.
Credit: Social Mediaकंस्ट्रक्शन पर लगी रोक
ग्रैप 4 लगने के साथ ही दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के काम पर पाबंदी भी लगा दी गई है.
Credit: Social Mediaकिन वाहनों पर रोक
एलएनजी, सीएनजी, इलेक्ट्रिक या बीएस-VI मानकों वाले ट्रकों को प्रतिबंध से छूट दी गई है. अन्य भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है.
Credit: Social Mediaऑनलाइन मोड में चल सकती है कक्षाएं
कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत की उम्मीद की जा सकती है.
Credit: Social Media