बारिश के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं, 250 के पार AQI


Princy Sharma
2025/01/12 08:12:17 IST

दिल्ली

    शनिवार की शाम को हल्की बारिश होने के कारण प्रदूषण कम होने में मदद मिली है.

Credit: Pinterest

AQI

    पिछले हफ्ते से AQI 'बहुत खराब' था, अब हल्का सुधार हुआ है. रविवार सुबह 6 बजे AQI 284 तक पहुंचा, जो 'खराब' श्रेणी में है

Credit: Pinterest

आज का मौसम

    आज के मौसम की बात करें तो हल्की बारिश और बादल रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 17°C और न्यूनतम 10°C रहेगा

Credit: Pinterest

दिल्ली की हवा

    दिल्ली में वजीरपुर (364), विवेक विहार (363), मुंडका (353) और अन्य इलाकों में  AQI इससे ज्यादा रहा. वहीं, बुराड़ी क्रॉसिंग (275), नजफगढ़ (226) था.

Credit: Pinterest

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

    विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश से प्रदूषक कण (PM2.5 और PM10) धुल सकते हैं, लेकिन हल्की बारिश से केवल अस्थायी सुधार मिलेगा

Credit: Pinterest

ग्रैप III

    दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP I, II और III लागू हैं. CAQM ने प्रदूषण को गंभीर स्तर तक बढ़ने के कारण Stage-III के तहत कार्रवाई शुरू की है

Credit: Pinterest

सरकार ने क्या कहा?

    सरकारी एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करें और AQI स्तर को और न बढ़ने दें. 

Credit: Pinterest
More Stories