बृजभूषण सिंह ने किसको मार दी थी गोली, खुद बताई सच्चाई
India Daily Live
2024/05/09 17:31:49 IST
बृजभूषण शरण सिंह
यूपी की कैसरगंज लोकसभा से सांसद हैं बृजभूषण शरण सिंह, इस बार कट गया टिकट
Credit: Social Mediaबेटे को टिकट
बीजेपी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण के बेटे करण भूषण को दिया है टिकट
Credit: Social Mediaबृजभूषण ने चलाई थी गोली?
इस पर बृजभूषण ने कहा कि क्रॉस फायरिंग हुई थी और मेरे एक मित्र की हत्या हुई थी
Credit: Social Mediaकिसको मारा?
इसी कांड का जिक्र करते हुए बृजभूषण कहतें हैं कि जिसने उनके दोस्त को मारा, उसको उन्होंने मार दिया
Credit: Social Mediaसेल्फ डिफेंस में चलाई गोली?
उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से लगभग 40 मिनट तक गोली चली थी और जमकर क्रॉस फायरिंग हुई
Credit: Social Media'मैं साफ-सुथरा आदमी नहीं'
बृजभूषण ने कहा कि वह साफ-सुथरा आदमी नहीं हैं और इस बात को मानने से पीछे भी नहीं हटते
Credit: Social Mediaकैसे घटी घटना
बृजभूषण ने कहा कि दुर्भाग्य से वह दोनों पक्षों के बुलाने पर झगड़ा सुलझाने गए थे
Credit: Social Mediaखुलेआम स्वीकारी बात
बृजभूषण ने कहा कि अगर कोई उनके मित्र को मारेगा तो वह बैठे थोड़े रहेंगे
Credit: Social Mediaक्यों कटा टिकट?
इसके बारे में बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि उन्होंने इसके बारे में किसी से कोई बात नहीं की
Credit: Social Media