भीषण गर्मी के बीच अगले 5 दिनों में कहां होगी तबाही वाली बारिश?
Anvi Shukla
2025/05/15 16:45:30 IST
पूर्वोत्तर में भारी बारिश
अगले 5 दिनों तक असम, मेघालय, अरुणाचल और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.
Credit: social mediaबंगाल और सिक्किम में बिजली के साथ वर्षा
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 15 से 19 मई तक भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी है.
Credit: social mediaदक्षिण भारत में लगातार बारिश
आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अगले 5 दिनों तक गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.
Credit: social mediaराजस्थान में लू का प्रकोप
15 से 19 मई तक पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी और लू की स्थिति बनी रह सकती है.
Credit: social mediaउत्तर प्रदेश और बिहार में गर्मी का कहर
15 से 18 मई तक उत्तर प्रदेश और 15-16 मई को बिहार में लू चलने की संभावना है.
Credit: social mediaमहाराष्ट्र और गोवा में तेज हवाएं
मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोकण-गोवा में 15 से 18 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
Credit: social mediaतेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तूफानी हवाएं
15 और 16 मई को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं.
Credit: social mediaपंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धूल भरी हवाएं
16 और 17 मई को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 25-35 किमी/घंटा की धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.
Credit: social mediaसावधानी और सुरक्षा
लू और भारी बारिश से बचने के लिए घर में रहें, पानी पिएं और मौसम विभाग की सलाह का पालन करें.
Credit: social media