भारत-पाक सीजफायर के बाद बाजार में लौटी रौनक, घरों से बाहर निकले लोग
Ritu Sharma
2025/05/11 13:00:44 IST
मुंबई में कलाकारों की पहल
मुंबई के गुरुकुल स्कूल ऑफ आर्ट के छात्रों ने युद्धविराम के समर्थन में कला के माध्यम से शांति का संदेश दिया. हाथों में पेंटिंग लेकर सड़कों पर उतरे युवाओं ने लोगों को भाईचारे का महत्व समझाया.
Credit: Social Mediaअमृतसर में खुला बाजार, चाय दुकानों पर जुटी भीड़
संघर्षविराम के बाद अमृतसर में सामान्य जनजीवन बहाल हुआ. विक्रेता फिर से दुकानें खोलते दिखे और ग्राहकों को चाय परोसते हुए सुकून का माहौल नजर आया.
Credit: Social Mediaश्रीनगर में लाल चौक पर जश्न, बच्चों के हाथों में गुब्बारे
श्रीनगर में शांति का नजारा देखने को मिला. लाल चौक पर लोग गुब्बारे लिए हुए घूमते दिखे और संघर्ष के बाद राहत की सांस ली.
Credit: Social Mediaहेरिटेज स्ट्रीट पर लौटी चहल-पहल
अमृतसर की प्रसिद्ध हेरिटेज स्ट्रीट पर शनिवार को बड़ी संख्या में लोग सैर-सपाटे के लिए निकले. लंबे समय बाद खुले वातावरण में परिवारों ने समय बिताया.
Credit: Social Mediaस्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
सीजफायर के बाद स्वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने शांति और सौहार्द की प्रार्थना की.
Credit: Social Mediaदिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखी पर्यटकों की रौनक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर लोगों की आमद फिर शुरू हुई. पर्यटक सीजफायर समझौते को सकारात्मक संकेत मानते हुए घूमने निकले.
Credit: Social Mediaश्रीनगर के बाजारों में लौटी रौनक
सीजफायर के एक दिन बाद श्रीनगर में दुकानें खुलीं और बाजारों में हलचल दिखाई दी. लोग सामान्य जीवन में वापसी को लेकर आशावादी नजर आए.
Credit: Social Media