आज से SC में Waqf कानून की परीक्षा, जानें यह 10 बातें
Anvi Shukla
2025/04/16 09:36:48 IST
नया कानून, नई शुरुआत
Waqf (Amendment) Act, 2025 संसद में भारी बहस के बाद पास हुआ. सरकार का कहना है कि यह अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक सुधार है.
Credit: social mediaलोकसभा में पास हुआ Waqf बिल
Waqf संशोधन विधेयक को लोकसभा में 232 वोटों से पास किया गया. राजीव सभा में 128 के पक्ष में और 95 के विरोध में वोट थे.
Credit: social mediaविरोधियों का कड़ा विरोध
विपक्ष ने इस कानून को 'असंवैधानिक' और 'मुसलमानों के खिलाफ' करार दिया, लेकिन सरकार ने इसे अल्पसंख्यकों के लाभ के लिए बताया.
Credit: social mediaSC में चुनौती
विपक्षी दलों ने उच्चतम न्यायालय में इस कानून को चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में 10 याचिकाओं पर सुनवाई होगी.
Credit: social mediaSC ने स्पष्ट किया कानूनी दायित्व
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि न तो उच्च न्यायालय और न ही सुप्रीम कोर्ट संसद को कानून बनाने के लिए निर्देशित कर सकते हैं.
Credit: social mediaOwaisi ने SC में याचिका डाली
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली.
Credit: social mediaतमिलनाडु का विरोध
तमिलनाडु सरकार ने Waqf कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, यह आरोप लगाते हुए कि यह 5 मिलियन मुस्लिमों के अधिकारों का उल्लंघन करता है.
Credit: social mediaराजस्थान सरकार का समर्थन
राजस्थान सरकार ने Waqf कानून के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट से याचिका दायर की और इसे पारदर्शी और संविधानिक सुधार बताया.
Credit: social mediaउत्तराखंड Waqf बोर्ड का समर्थन
उत्तराखंड Waqf बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और Waqf कानून के पक्ष में कानूनी जानकारी प्रस्तुत करने की अनुमति मांगी.
Credit: social mediaकेंद्र का स्पष्टीकरण
केंद्र ने कहा कि Waqf (Amendment) Act मुस्लिम समुदाय को निशाना नहीं बनाता, बल्कि यह 'अतीत की गलतियों को सुधारने' के लिए है.
Credit: social media