ब्रेस्ट कैंसर होने से पहले दिखते हैं ये लक्षण, बिल्कुल न करें नजरअंदाज


Km Jaya
18 Jan 2026

बगल में सूजन या गांठ

    बगल या गर्दन के नीचे अचानक सूजन या सख्त गांठ दिखे तो सतर्क हो जाएं.

स्तन में दर्द रहित गांठ

    दर्द रहित गांठ जो धीरे धीरे बढ़ रही हो स्तन कैंसर का संकेत हो सकती है.

स्तन के आकार में बदलाव

    एक स्तन का आकार अचानक बदलना या असमान दिखना खतरे का संकेत है.

त्वचा पर गड्ढे या सिकुड़न

    स्तन की त्वचा पर डिंपल या खिंचाव दिखे तो जांच जरूरी है.

निप्पल का अंदर की ओर जाना

    अचानक निप्पल का उल्टा हो जाना गंभीर संकेत हो सकता है.

निप्पल में खुजली या जलन

    निप्पल पर लगातार जलन, खुजली या छाले दिखें तो डॉक्टर से मिलें.

निप्पल से स्राव

    बिना गर्भावस्था के निप्पल से साफ या खूनी स्राव खतरनाक हो सकता है.

स्तन में लगातार दर्द

    लंबे समय तक रहने वाला दर्द या छूने पर असहजता नजरअंदाज न करें.

त्वचा का रंग बदलना

    स्तन की त्वचा लाल होना या संतरे के छिलके जैसी दिखना चेतावनी है.

तापमान और बनावट में फर्क

    स्तन का कोई हिस्सा ज्यादा गर्म या सख्त लगे तो जांच जरूरी है.

More Stories