रात में अचानक हाथ-पैर में उठता है दर्द, कैसे बचें


Reepu Kumari
2025/11/20 14:16:49 IST

गर्म स्नान

    सोने से पहले हल्का गर्म पानी लें; यह मांसपेशियों को आराम देता है.

Credit: GEMINI

स्ट्रेचिंग

    हल्के फ्लेक्स और स्ट्रेच एक्सरसाइज से रक्त संचार बेहतर होता है.

Credit: GEMINI

जलयापन बनाए रखें

    दिन में पर्याप्त पानी पिएं ताकि मांसपेशियाँ हाइड्रेट रहें.

Credit: GEMINI

मैग्नीशियम सप्लीमेंट

    डॉक्टर की सलाह से मैग्नीशियम लेना ऐंठन कम कर सकता है.

Credit: GEMINI

विटामिन-D जांच

    विटामिन-D स्तर चेक कराएं और कमी हो तो सप्लीमेंट या धूप लें.

Credit: GEMINI

आरामदायक पोजीशन

    सोते समय सही पिलो और गद्दा इस्तेमाल करें ताकि नसों पर दबाव न पड़े.

Credit: GEMINI

मालिश

    हल्की मालिश से मसल्स रिलैक्स करते हैं और रक्त संचार बेहतर होता है.

Credit: GEMINI

मेडिकल चेकअप

    अगर दर्द लगातार हो रहा है, तो डॉक्टर से न्यूरोलॉजी या एक्स-रे जांच कराएं.

Credit: Pinterest

Disclaimer

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: GEMINI
More Stories