चना, मूंग, अरहर...किस बीमारी में कौन सी दाल खाएं?
Princy Sharma
2025/12/26 15:37:19 IST
दाल
दालें हमेशा से भारतीय खाने का एक जरूरी हिस्सा रही हैं. ये पूरे देश में, पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानों तक, मौसम के हिसाब से उगाई जाती हैं.
Credit: Pinterestबीमारी
बहुत से लोगों को नहीं पता कि अलग-अलग दालें अलग-अलग बीमारियों से लड़ने में मदद करती हैं और पूरी सेहत को बेहतर बनाती हैं.
Credit: Pinterestअरहर दाल
अरहर दाल कमजोरी, थकान या एनर्जी की कमी महसूस करने वाले लोगों के लिए अच्छी है. शरीर में खून का लेवल बेहतर बनाने में मदद करती है. डायबिटिक मरीजों को इसे कम मात्रा में खाना चाहिए.
Credit: Pinterestमसूर दाल
मसूर दाल, दिल की समस्याओं वाले लोगों के लिए फायदेमंद है. कोलेस्ट्रॉल कम करती है और खून की नसों पर दबाव कम करती है
Credit: Pinterestमूंग दाल
हाई ब्लड प्रेशर (BP) वाले लोगों के लिए मूंग दाल सबसे अच्छी है. कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करती है. यह दाल कमजोर पाचन वाले लोगों के लिए भी अच्छी है
Credit: Pinterestचना दाल
डायबिटीज वाले लोगों के लिए चना दाल बहुत अच्छी है. यह ब्लड शुगर को जल्दी नहीं बढ़ाती. डायबिटिक मरीजों को चना, मूंग और मसूर दाल खानी चाहिए
Credit: Pinterestउड़द दाल
कमजोरी और थकान से लड़ने में उड़द दाल मदद करती है. यह मांसपेशियों की ताकत और एनर्जी को सपोर्ट करती है.
Credit: Pinterestकैसे खाएं
भारी तड़का और बहुत ज्यादा मसालों से बचें. दालों को ज्यादा तेल या घी में न तलें. दालों को उबालें और कम से कम मसालों का इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest