'कोई दवा नहीं, कोई वैक्सीन नहीं', निपाह से बचने का एकमात्र तरीका


Shanu Sharma
13 Jan 2026

विशेष एंटीवायरल दवा नहीं

    निपाह वायरस के खिलाफ अभी तक कोई विशेष एंटीवायरल दवा या मान्यता प्राप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

तेजी से बढ़ता बुखार

    गंभीर मामलों में मरीज की स्थिति बहुत तेजी से खराब हो जाती है. कुछ मरीज महज कुछ दिनों में बेहद नाजुक हो जाते हैं.

मस्तिष्क से जुड़ी समस्याएं

    निपाह से अगर बच भी जाते हैं तो उन्हें लंबे समय तक मस्तिष्क से जुड़ी समस्याएं जैसे कमजोर याददाश्त, मूवमेंट में दिक्कत या अन्य न्यूरोलॉजिकल परेशानियां रह सकती हैं.

बचाव के आसान लेकिन जरूरी उपाय

    निपाह से बचने का लिए अभी तक कोई दवा नहीं है. ऐसे में इससे बचने के लिए केवल एकमात्र उपाय बचाव ही है.

दूषित फलों से बचें

    चमगादड़ों द्वारा छुए या दूषित फलों से पूरी तरह बचें. क्योंकि यह बीमारी चमगदाड़ से ही आते हैं तो ऐसे में इससे बचने की जरूरत है.

कच्चा ताड़ का रस

    कच्चा ताड़ का रस, जिसे ताड़ी भी कहा जाता है. इसे कभी न पिएं, चमगादड़ इसमें आसानी से अपना झूठा छोड़ जाते हैं, जिससे यह बीमारी फैल सकती है.

PPE किट जरूर पहनें

    बीमार मरीजों की देखभाल करते समय PPE जैसे सुरक्षा उपकरण जरूर पहनें. नहीं तो यह आसानी से फैल सकता है.

हाथों की सफाई

    किसी भी चीज को खाने या पीने से पहले अपने हाथों की सफाई बार-बार करें. क्योंकि आपके हाथों से बीमारी आपके शरीर के अंदर तक फैल सकता है.

डॉक्टर की सलाह जरूरी

    हल्के भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें, नहीं तो आपकी समस्या बढ़ सकती है.

More Stories