कितना खतरनाक है प्रोस्टेट कैंसर, जिसकी चपेट में आए जो बाइडन?
Babli Rautela
2025/05/19 11:45:31 IST
प्रोस्टेट कैंसर का बढ़ता खतरा
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर की गंभीर अवस्था से जूझ रहे हैं, जो उनकी हड्डियों तक फैल चुका है.यह बीमारी पुरुषों में तेजी से बढ़ रही है.
Credit: Social Mediaशुरुआती लक्षण
शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें
पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब जाना या मूत्रमार्ग में दर्द प्रोस्टेट कैंसर के प्रारंभिक संकेत हो सकते हैं.समय पर ध्यान देना जरूरी है.
Credit: Social Mediaहड्डियों में दर्द
कमर, पेल्विक क्षेत्र या कूल्हों में लगातार दर्द को हल्के में न लें.यह कैंसर के हड्डियों तक फैलने का लक्षण हो सकता है.
Credit: Social Mediaपेशाब में खून
पेशाब के साथ खून आना या असामान्य रंग प्रोस्टेट कैंसर का गंभीर संकेत है.तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.
Credit: Social Mediaवजन घटना
बिना कारण वजन का कम होना प्रोस्टेट कैंसर का एक असामान्य लक्षण हो सकता है.इसे अनदेखा न करें.
Credit: Social Mediaथकान और कमजोरी का कारण
प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों को अक्सर अत्यधिक थकान और कमजोरी का सामना करना पड़ता है, जो सामान्य नहीं है.
Credit: Social Mediaइरेक्टाइल डिसफंक्शन
प्रोस्टेट कैंसर के कारण पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या भी देखी जा सकती है.यह एक महत्वपूर्ण संकेत है.
Credit: Social Mediaइलाज के विकल्प
हॉर्मोन थेरेपी, कीमोथेरेपी और बोन-टारगेटेड उपचार प्रोस्टेट कैंसर के लिए प्रभावी विकल्प हो सकते हैं.
Credit: Social Mediaजल्दी जांच, बेहतर परिणाम
प्रोस्टेट कैंसर का शुरुआती चरण में पता चलने पर इलाज आसान और सफल होता है.नियमित जांच जरूरी है.
Credit: Social Media