आपका ब्रेकफास्ट ही हैं आपके मोटापे का कारण? ना करें ये गलतियां


Shanu Sharma
12 Jan 2026

मोटापे की समस्या

    भारत में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है. हालांकि इससे बचने के लिए लोग अपना डाइट कम कर रहे हैं, लेकिन कुछ गलतियां आपकी इस समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है.

ब्रेकफास्ट छोड़ना सबसे बड़ी भूल

    इंसान के लिए ब्रेकफास्ट सबसे जरूरी है. कई लोग पतले होने के चक्कर में अपना ब्रेकफास्ट छोड़ देते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी लगती साबित होती.

ब्रेकफास्ट के दौरान गलतियां

    हालांकि कुछ लोग ब्रेकफास्ट करते तो हैं, लेकिन उस दौरान कुछ खास गलतियां कर देते हैं. जिसकी वजह से उनका वजन घटने के बजाए बढ़ जाता है. आइए उन गलतियों को समझते हैं.

खाली पेट सबसे पहले चाय पीना

    कई लोग सुबह आंख खुलते ही बिस्तर से उठकर चाय की चुस्की लेते हैं. खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिडिटी बढ़ती है और स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का लेवल भी बढ़ता है.

रोज़ पराठा खाना

    कई लोग नास्ते में हर रोज पराठे खाना पसंद करते हैं. ये आपके शरीर को ज्यादा कार्बोहाइड्रेट और बहुत कम प्रोटीन देता है. इससे ब्लड में इंसुलिन का लेवल तेजी से बढ़ता है.

'हेल्दी' समझकर इंस्टेंट ओट्स चुनना

    मार्केट में मिलने वाले इंस्टेंट या फ्लेवर्ड ओट्स को लोग हेल्दी मानकर खा लेते हैं, लेकिन ये सबसे बड़ा भ्रम है. इनमें फाइबर बहुत कम और प्रोसेसिंग ज्यादा होती है.

चाय-बिस्कुट या फ्रूट जूस से काम चलाना

    कई लोग सुबह जल्दबाजी में चाय के साथ बिस्कुट या पैकेज्ड फ्रूट जूस पीकर निकल जाते हैं. ये सबसे खराब विकल्प है. इनमें ढेर सारा मैदा, चीनी और ट्रांस फैट होता है.

बेहतर विकल्प क्या लें?

    पौष्टिक नाश्ता जैसे पोहा, उपमा, बेसन चीला, अंडा, दही के साथ फल, नट्स और सब्जियां, ये विकल्प दिनभर एनर्जी बनाए रखते हैं.

More Stories