India Daily Webstory

कितना खतरनाक है स्टेज 2 लिवर कैंसर? इतना होता है जान बचने का चांस!


Antima Pal
Antima Pal
2025/05/28 16:47:03 IST
cancer_(9)

स्टेज-2 का लिवर कैंसर कितना खतरनाक?

    आइए जानते हैं कि स्टेज-2 का लिवर कैंसर कितना खतरनाक होता है.

India Daily
Credit: Social Media
cancer_(10)

लिवर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं

    लिवर कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसमें लिवर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं.

India Daily
Credit: Social Media
cancer_(8)

ट्यूमर बन जाता है

    इस वजह से ट्यूमर बन जाता है.

India Daily
Credit: Social Media
cancer_(7)

कैंसर को चार चरणों में बांटा जाता है

    लिवर कैंसर को चार चरणों में बांटा जाता है.

India Daily
Credit: social media
cancer_(1)

ट्यूमर का आकार बड़ा हो सकता है

    स्टेज 2 में ट्यूमर का आकार बड़ा हो सकता है, लेकिन यह अभी भी लिवर तक सीमित रहता है.

India Daily
Credit: Social Media
cancer_(2)

समय पर जांच और उपचार शुरू हो जाए

    इस स्टेज में कैंसर का इलाज संभव है, बशर्ते समय पर जांच और उपचार शुरू हो जाए.

India Daily
Credit: Social Media
cancer

स्टेज 1 से अधिक जोखिम भरा

    स्टेज 2 लिवर कैंसर को मध्यम गंभीर माना जाता है. यह स्टेज 1 से अधिक जोखिम भरा है, लेकिन स्टेज 3 और 4 की तुलना में कम खतरनाक है.

India Daily
Credit: Social Media
cancer_(6)

सही समय पर इलाज जरूरी

    अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जाए, तो यह आगे की स्टेज में बढ़ सकता है.

India Daily
Credit: Social Media
cancer_(5)

जान बचने के आसार 30 से 50 पर्सेंट तक

    अगर मरीज को सही वक्त पर इलाज मिल जाए तो मरीज की जान बचने के आसार 30 से 50 पर्सेंट तक बढ़ जाते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories