दिल्ली की गंदी हवा में अपनी सांस को कैसे रखें साफ?
Reepu Kumari
2025/11/19 09:44:01 IST
N95 या N99 मास्क पहनें
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि N95 या N99 मास्क का उपयोग किया जाए, क्योंकि ये पीएम2.5 जैसे छोटे कणों को फिल्टर करने में सक्षम हैं.
Credit: GEMINIबाहर के वक्त का चयन सावधानी से करें
यदि हवा में स्मॉग बहुत तेज है, तो बाहर जाने की अवधि सीमित करें. सुबह-शाम की वॉक या व्यायाम से बचें क्योंकि तब प्रदूषण लगातार बढ़ा होता है.
Credit: GEMINIघर के अंदर वायु की सफाई
घर के अंदर हवा को साफ रखने के लिए एयर प्यूरिफायर का उपयोग करें.
Credit: GEMINIपौधे
साथ ही ऐसे पौधे रखें जो वायु को साफ करने में मदद करते हैं, जैसे स्नेक प्लांट और एलो वेरा.
Credit: GEMINIवेंटिलेशन का सही वक्त चुनें
घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें जब बाहर प्रदूषण बहुत ज़्यादा हो. विशेषज्ञों का कहना है कि दिन के बीच 1-3 बजे के समय विंडो खोलना बेहतर होगा, क्योंकि उस वक्त हवा अपेक्षाकृत साफ़ हो सकती है.
Credit: GEMINIधुएं और घर में धूल का स्रोत घटाएं
कुंडींग, धूप, अगरबत्ती या मॉस्किटो कॉइल जैसे घरेलू धुआं छोड़ने वाली गतिविधियों से बचें. ये अंदरूनी हवा को और भी ज्यादा प्रदूषित कर सकते हैं.
Credit: GEMINIशरीर को अंदर से मजबूत बनाएं
हाइड्रेशन बनाए रखें, खूब पानी पीएं, और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर भोजन लें जैसे हरी सब्जियां, फल, हल्दी, अदरक, तुलसी आदि.
Credit: GEMINIगहराई से सांस लेने के अभ्यास करें
प्राणायाम, अनुलोम-विलोम और भ्रामरी जैसे साँस के व्यायाम फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं.
Credit: GEMINIभाप लें, गले की सफाई करें
शाम के समय स्टीम इनहेलेशन करें. गुनगुने नमक पानी से गरारे करना भी गले की जलन कम करता है.
Credit: GEMINIDisclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: GEMINI