बिना टेस्ट घर पर ही फैटी लिवर पहचानने का आसान तरीका, जानें


Km Jaya
2025/09/27 16:15:52 IST

फैटी लिवर की बढ़ती समस्या

    आजकल गलत खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से फैटी लिवर आम हो गया है. शुरुआत में इसके लक्षण साफ नहीं दिखते.

Credit: Pinterest

हार्वर्ड डॉक्टर की सलाह

    हार्वर्ड-ट्रेंड गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी ने ऐसे संकेत बताए हैं, जिनसे घर बैठे फैटी लिवर का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

पेट और कमर पर चर्बी

    पेट का तेजी से बढ़ना या बाहर निकलना लिवर में फैट जमने का सबसे आम लक्षण है.

Credit: Pinterest

लगातार थकान

    अच्छी नींद लेने के बाद भी थका-थका महसूस होना फैटी लिवर का संकेत हो सकता है.

Credit: Pinterest

दाहिनी तरफ भारीपन

    पसलियों के नीचे दाहिनी ओर दर्द या भारीपन महसूस होना लिवर पर बोझ का इशारा करता है.

Credit: Pinterest

त्वचा और आंखों में बदलाव

    खुजली, त्वचा का रूखापन और आंखों का सफेद हिस्सा पीला होना लिवर की खराबी का लक्षण है.

Credit: Pinterest

भूख कम होना

    भूख न लगना, पेट फूलना और खाने के बाद भारीपन रहना भी फैटी लिवर से जुड़ा संकेत है.

Credit: Pinterest

पाचन तंत्र पर असर

    पाचन की समस्या और बार-बार अपच फैटी लिवर की शुरुआती चेतावनी हो सकती है.

Credit: Pinterest

शुगर और बीपी में बदलाव

    शुगर लेवल का बार-बार बढ़ना और ब्लड प्रेशर हाई रहना लिवर की परेशानी से जुड़ा हो सकता है.

Credit: Pinterest

समय पर पहचान जरूरी

    फैटी लिवर शुरुआत में खामोशी से बढ़ता है, इसलिए शुरुआती लक्षणों को पहचानकर समय पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.

Credit: Pinterest
More Stories