रखी हुई चाय पीना कब तक है सेफ?


Princy Sharma
2025/09/06 13:55:32 IST

चाय

    कई लोग घर या ऑफिस में रखी हुई पुरानी चाय पी लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय कितने घंटे तक सुरक्षित रहती है?

Credit: Pinterest

समय

    स्टडी के मुताबिक, चाय को 1 घंटे के अंदर पी लेना सबसे सही है.

Credit: Pinterest

स्वाद

    1 घंटे बाद चाय का स्वाद बदलने लगता है.

Credit: Pinterest

तापमान

    अगर चाय ढककर सामान्य तापमान पर रखी हो तो यह 1-2 घंटे तक चल सकती है, लेकिन स्वाद खराब हो सकता है.

Credit: Pinterest

रात को चाय

    रातभर रखी चाय बिल्कुल न पिएं, यह सेहत के लिए खतरनाक है.

Credit: Pinterest

12 घंटे बाद

    12 घंटे बाद चाय में बैक्टीरिया और फंगस तेजी से बढ़ने लगते हैं.

Credit: Pinterest

नुकसान

    इतनी देर पुरानी चाय ऑक्सीकरण के कारण जहरीली हो जाती है और सेहत बिगाड़ सकती है.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories