सिर्फ गांठ ही नहीं, ये सिग्नल भी बताते हैं ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
Babli Rautela
2025/11/22 13:18:13 IST
शुरू में दिखते हैं कई संकेत
ब्रेस्ट कैंसर हमेशा गांठ से शुरू नहीं होता. शुरुआती स्टेज में त्वचा और ब्रेस्ट की बनावट में छोटे बदलाव दिखने लगते हैं.
Credit: Pinterestरफनेस, लालपन
रफनेस, लालपन या दबा हुआ हिस्सा तब दिखता है जब कैंसर सेल्स त्वचा के नीचे की नलियों को रोक देती हैं.
Credit: Pinterestनिप्पल में बदलाव
निप्पल अंदर मुड़ जाए, रंग बदले या रैश दिखे तो यह शुरुआती कैंसर का गंभीर संकेत हो सकता है.
Credit: Pinterestदूध के अलावा साफ पानी निकलना
दूध के अलावा साफ पानी, खून या पस आए तो यह मिल्क डक्ट्स में समस्या का संकेत है.
Credit: Pinterestचुभता हुआ दर्द
लगातार रहने वाला चुभता हुआ दर्द, सूजन या निप्पल बदलाव के साथ दिखे तो तुरंत जांच जरूरी है.
Credit: Pinterestकॉलर बोन पर सूजन
लिंफ नोड्स का बिना गांठ के सूजना बताता है कि बीमारी फैल सकती है, इसलिए देरी न करें.
Credit: Pinterestब्रेस्ट के आकार में बदलाव
एक ब्रेस्ट बड़ा दिखना, त्वचा पर गड्ढा, खिंचाव या नई छाया बनना शुरुआती स्टेज का संकेत हो सकता है.
Credit: Pinterestइन संकेतों को समझें
सिर्फ गांठ की तलाश काफी नहीं. त्वचा, निप्पल, दर्द और सूजन भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं.
Credit: Pinterestडॉक्टर से जांच कराएं
अपने ब्रेस्ट के सामान्य रूप को जानें और बदलाव दिखते ही डॉक्टर से जांच कराएं. शुरुआती पहचान से इलाज आसान होता है.
Credit: Pinterest