सिर्फ गांठ ही नहीं, ये सिग्नल भी बताते हैं ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
Babli Rautela
22 Nov 2025
शुरू में दिखते हैं कई संकेत
ब्रेस्ट कैंसर हमेशा गांठ से शुरू नहीं होता. शुरुआती स्टेज में त्वचा और ब्रेस्ट की बनावट में छोटे बदलाव दिखने लगते हैं.
रफनेस, लालपन
रफनेस, लालपन या दबा हुआ हिस्सा तब दिखता है जब कैंसर सेल्स त्वचा के नीचे की नलियों को रोक देती हैं.
निप्पल में बदलाव
निप्पल अंदर मुड़ जाए, रंग बदले या रैश दिखे तो यह शुरुआती कैंसर का गंभीर संकेत हो सकता है.
दूध के अलावा साफ पानी निकलना
दूध के अलावा साफ पानी, खून या पस आए तो यह मिल्क डक्ट्स में समस्या का संकेत है.
चुभता हुआ दर्द
लगातार रहने वाला चुभता हुआ दर्द, सूजन या निप्पल बदलाव के साथ दिखे तो तुरंत जांच जरूरी है.
कॉलर बोन पर सूजन
लिंफ नोड्स का बिना गांठ के सूजना बताता है कि बीमारी फैल सकती है, इसलिए देरी न करें.
ब्रेस्ट के आकार में बदलाव
एक ब्रेस्ट बड़ा दिखना, त्वचा पर गड्ढा, खिंचाव या नई छाया बनना शुरुआती स्टेज का संकेत हो सकता है.
इन संकेतों को समझें
सिर्फ गांठ की तलाश काफी नहीं. त्वचा, निप्पल, दर्द और सूजन भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं.
डॉक्टर से जांच कराएं
अपने ब्रेस्ट के सामान्य रूप को जानें और बदलाव दिखते ही डॉक्टर से जांच कराएं. शुरुआती पहचान से इलाज आसान होता है.