कब है धूप से विटामिन D लेने का सही समय ?


Babli Rautela
2025/11/26 16:29:44 IST

सूरज का असली जादू

    धूप सिर्फ गर्मी नहीं देती, बल्कि आपके शरीर को मुफ्त में विटामिन D बनाकर देती है. वो विटामिन जो हड्डियां मजबूत करता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है और मूड भी ठीक रखता है.

Credit: Pinterest

सुबह की धूप

    लोग कहते हैं सुबह 7-8 बजे धूप सबसे अच्छी, लेकिन सच यह है कि उस समय UVB किरणें बहुत कमजोर होती हैं. विटामिन D बनने के लिए सूरज को ऊंचा चाहिए.

Credit: Pinterest

असली गोल्डन टाइम

    भारत में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक UVB सबसे तगड़ी होती है. यही वो समय है जब आपकी त्वचा सबसे तेजी से विटामिन D बनाती है.

Credit: Pinterest

कितनी देर काफी है?

    गोरी त्वचा वालों को 10-15 मिनट, सांवली-गहरी त्वचा वालों को 20-30 मिनट. चेहरा, हाथ-पांव खोलकर खड़े रहें बस इतना ही बहुत है.

Credit: Pinterest

सर्दियों में मुश्किल खेल

    नवंबर से फरवरी तक उत्तर भारत में दोपहर में भी UVB कम होती है. ऐसे में सप्लीमेंट या विटामिन D वाली चीज़ें (मशरूम, अंडे की जर्दी, फैटी फिश) साथ रखें.

Credit: Pinterest

सनबर्न से बचो, विटामिन D लो

    लाल होने तक धूप में मत रहो. जैसे ही त्वचा गुलाबी होने लगे, छांव में चले जाओ यही सबसे सुरक्षित तरीका है.

Credit: Pinterest

सनस्क्रीन लगाओ या नहीं?

    15-20 मिनट के लिए बिल्कुल नहीं लगाओ. उसके बाद SPF 30+ जरूर लगा लो. रोजमर्रा में सनस्क्रीन से विटामिन D की कमी नहीं होती.

Credit: Pinterest

कौन से लोग सावधान रहें

    बुजुर्ग, गहरी त्वचा वाले, घर में बंद रहने वाले और घुटने-कमर दर्द वाले लोग – इनकी विटामिन D जल्दी कम हो जाती है. इन्हें नियमित धूप + टेस्ट जरूरी.

Credit: Pinterest
More Stories