व्रत हो या डाइट, मूंगफली और मखाना साथ में खाने से मिलते हैं ये फायदे


Km Jaya
10 Jan 2026

हेल्दी स्नैक्स का बेस्ट कॉम्बिनेशन

    भुनी मूंगफली और मखाना स्वाद के साथ सेहत भी देते हैं.

वजन घटाने में मददगार

    दोनों लो कैलोरी होते हैं और पेट देर तक भरा रखते हैं.

व्रत में तुरंत एनर्जी

    व्रत के दौरान मूंगफली मखाना शरीर को ताकत देता है.

प्रोटीन का अच्छा स्रोत

    मूंगफली और मखाना मसल्स के लिए जरूरी प्रोटीन देते हैं.

दिल की सेहत मजबूत

    मूंगफली के हेल्दी फैट्स और मखाने का फाइबर हार्ट को फायदा देता है.

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल

    मखाना खराब कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है.

डायबिटीज में सुरक्षित

    सीमित मात्रा में खाने से ब्लड शुगर संतुलित रहता है.

हड्डियां बनें मजबूत

    कैल्शियम और मैग्नीशियम से हड्डियों को ताकत मिलती है.

त्वचा और बालों में निखार

    विटामिन ई त्वचा को ग्लो और बालों को मजबूत बनाता है.

रोजाना खाने का सही तरीका

    एक मुट्ठी ड्राई रोस्ट मूंगफली और मखाना सबसे बेहतर है.

More Stories