सर्दियों में हर परेशानियों से राहत देगी अजवाइन, जानें गजब के फायदे


Princy Sharma
2025/12/11 17:28:15 IST

अजवाइन

    अजवाइन, सर्दियों के लिए एक छोटा लेकिन बहुत असरदार उपाय है. यह कई स्वास्थ्य लाभ देती है और मौसम की आम समस्याओं से तुरंत राहत दिला सकती है.

Credit: Pinterest

खांसी और पेट की समस्या

    सर्दियों में सर्दी, खांसी, गैस और पेट दर्द जैसी समस्याएं आम हैं. अजवाइन इन समस्याओं को शांत करने और आराम देने के लिए तेजी से काम करती है.

Credit: Pinterest

थाइमोल से भरपूर

    अजवाइन में 40–50% थाइमोल होता है, जो अपने मजबूत एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफेक्शन गुणों के लिए जाना जाता है. यह मौसमी संक्रमणों के खिलाफ शरीर की सुरक्षा को मजबूत करने में मदद करता है.

Credit: Pinterest

पेट फूलने की समस्या

    काला नमक के साथ हल्की भुनी हुई अजवाइन खाने से कुछ ही मिनटों में गैस, पेट फूलना और पेट में ऐंठन कम हो सकती है. यह आसान घरेलू उपाय पाचन संबंधी परेशानी के लिए बहुत असरदार है.

Credit: Pinterest

साइनस

    अजवाइन वाली भाप लेने से बंद नाक खुल जाती है. अजवाइन में मौजूद थाइमोल साइनस के दबाव को भी कम करता है, जिससे कंजेशन से राहत मिलती है.

Credit: Pinterest

एसिडिटी

    नमक के साथ एक चुटकी अजवाइन पाचन में तेजी से सुधार करती है और सीने में जलन कम करती है. यह पाचन संबंधी परेशानी के लिए एक प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है.

Credit: Pinterest

मांसपेशियों के दर्द

    गर्म अजवाइन का इस्तेमाल अकड़ी हुई मांसपेशियों या सूजे हुए जोड़ों पर सिकाई या लेप के रूप में किया जा सकता है. यह दर्द और सूजन को प्रभावी ढंग से कम करने में मदद करता है.

Credit: Pinterest

जरूरी बात

    अजवाइन की तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्भवती महिलाओं और बवासीर के मरीजों को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories