India Daily Webstory

लिवर-हार्ट के लिए संजीवनी है ये ये पहाड़ी फूल


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/19 14:56:09 IST
स्वास्थ्य का अनमोल तोहफा

स्वास्थ्य का अनमोल तोहफा

    बुरांश का जूस, उत्तराखंड के पहाड़ों से निकला प्रकृति का वरदान, दिल को मजबूत और लीवर को तंदुरुस्त रखता है.

India Daily
Credit: Pinterest
जूस की ताकत

जूस की ताकत

    हर साल दो महीने खिलने वाले बुरांश के फूल जंगलों से तोड़े जाते हैं, जिनसे बनता है यह गुणकारी जूस.

India Daily
Credit: Pinterest
खून की कमी का इलाज

खून की कमी का इलाज

    दो गिलास बुरांश जूस पीने से खून की कमी दूर होती है और चेहरा चमक उठता है.

India Daily
Credit: Pinterest
त्वचा के लिए वरदान

त्वचा के लिए वरदान

    यह जूस त्वचा रोगों को ठीक करता है, जिससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है.

India Daily
Credit: Pinterest
तुरंत ऊर्जा का स्रोत

तुरंत ऊर्जा का स्रोत

    बुरांश का जूस शरीर को ठंडक देता है और चीते जैसी ताकत प्रदान करता है.

India Daily
Credit: Pinterest
आसानी से उपलब्ध

आसानी से उपलब्ध

    पहाड़ों में 10-20 रुपये प्रति गिलास या 20 रुपये प्रति लीटर में यह जूस आसानी से मिल जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
अल्मोड़ा का खास केंद्र

अल्मोड़ा का खास केंद्र

    अल्मोड़ा के फल संरक्षण केंद्र में एक किलो फूलों से चार बोतल जूस तैयार होता है, जो गुणवत्ता की गारंटी देता है.

India Daily
Credit: Pinterest
ए्क्सपर्ट की सलाह

ए्क्सपर्ट की सलाह

    डॉ. सुखदेव सिंह के अनुसार, बुरांश जूस हृदय और लीवर की समस्याओं को दूर करने में कारगर है.

India Daily
Credit: Pinterest
स्थानीय लोगों का विश्वास

स्थानीय लोगों का विश्वास

    मंजू भोज जैसी स्थानीय महिलाएं जंगलों से फूल लाकर इस जूस को बनाती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अमृत समान है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories