कितनी अमीर हैं युजवेंद्र चहल की 'गर्लफ्रेंड' आरजे महवश? जानें नेटवर्थ
Antima Pal
2025/04/09 18:22:40 IST
डेटिंग की खबरें हो रही खूब वायरल
सोशल मीडिया पर आरजे महवश और भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की डेटिंग की खबरें खूब वायरल हो रही है.
Credit: Social Media महवश और युजवेंद्र चहल साथ में हुए स्पॉट
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल कई बार एक साथ स्पॉट हो चुके हैं.
Credit: Social Media चलिए जानते हैं कितनी है नेटवर्थ
ऐसे में हर कोई आरजे महवश के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी नेटवर्थ कितनी है.
Credit: social media27 अक्टूबर 1996 में हुआ जन्म
आरजे महवश का जन्म 27 अक्टूबर 1996 में यूपी में हुआ था.
Credit: social mediaसोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं
आरजे महवश एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं.
Credit: social mediaफैंस को करती हैं एंटरटेन
आरजे महवश अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कई वीडियो से लोगों को एंटरटेन करती हैं.
Credit: social mediaइंस्टाग्राम पर करते हैं इतने लोग फॉलो
आरजे महवश के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Credit: social mediaइतनी है नेटवर्थ
इसके अलावा आरजे महवश की नेटवर्थ 35 लाख रुपये के करीब हैं.
Credit: Social Media