किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा?
रेखा की अदा
रेखा उन हीरोइनों में से एक हैं जो अपने फैंस के लिए आज भी पहेली हैं. पर्दे के पीछे की उनकी जिंदगी के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं.
Credit: insta/legendaryrekha
रेखा के पति
रेखा की शादी हुई लेकिन उन्हें पति का सुख नहीं मिला. उनके पति मुकेश अग्रवाल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
Credit: insta/legendaryrekha
किसके नाम का सिंदूर?
यही कारण है कि यह सवाल हर किसी के मन में होता है कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं.
Credit: insta/legendaryrekha
मांग में सिंदूर
तकरीबन हर शादी या फंक्शन में रेखा की मांग में लाल रंग का सिंदूर सजा होता है.
Credit: insta/legendaryrekha
रेखा की बायोग्राफी
कुछ समय पहले रेखा की बायोग्राफी 'रेखाः द अनटोल्ड स्टोरी' में उनकी जिंदगी से जुड़े तमाम रहस्यों से पर्दा उठ गया था.
Credit: insta/legendaryrekha
पति की मौत
हालांकि, इस किताब में भी सिंदूर या रेखा के मृत पति को लेकर कुछ खास बात नहीं की गई है.
Credit: insta/legendaryrekha
फैशन है
रेखा ने एक इंटरव्यू में सिंदूर से जुड़े सवाल पर कहा था कि मैं जिस शहर से आती हूं, वहां सिंदूर लगाना एक फैशन है.
Credit: insta/legendaryrekha
सूट करता है
रेखा के अनुसार सिंदूर उनपर सूट करता है, इसलिए वह इसे मेकअप के साथ लगाती हैं.
Credit: insta/legendaryrekha
ऋषि कपूर की शादी
बता दें कि साल 1980 में रेखा जब पहली बार ऋषि कपूर की शादी में सिंदूर लगाकर पहुंची थी, तब हंगामा मच गया था.
Credit: insta/legendaryrekha
View More Web Stories