India Daily Webstory

कौन हैं अरिजीत सिंह की दूसरी बीवी?


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/10/19 18:13:35 IST

दूसरी पत्नी

    बता दें कि अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी का नाम कोयल रॉय है.

India Daily

पर्सनल लाइफ

    36 साल का ये सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बातें नहीं करता लेकिन लोगों को इनकी जिंदगी में काफी इंट्रेस्ट है.

India Daily

कब हुई शादी?

    अरिजीत और कोयल की शादी 20 जनवरी, साल 2014 में पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में हुई थी.

India Daily

एक बच्चा

    अरिजीत ने कोयल से तब शादी की थी, जब वो पहले से ही एक बच्चे की मां थीं.

India Daily

तलाक हुआ

    पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली कोयल रॉय पहले से ही शादीशुदा थीं, लेकिन उनका तलाक हो चुका था.

India Daily

टूटे दिल

    इधर अरिजीत भी अपनी पहली बीवी से अलग हो चुके थे. ऐसे में दो टूटे दिल का मिलन हुआ.

India Daily

खुशहाल जिंदगी

    अरिजीत से शादी के बाद कोयल ने एक बेटे को जन्म दिया और आज दो बच्चों के साथ इनकी जिंदगी काफी खुशहाल गुजर रही है.

India Daily

वायरल तस्वीर

    अरिजीत खुद तो कभी परिवार की तस्वीर शेयर नहीं करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी प्यारी-प्यारी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.

India Daily
More Stories