सन ऑफ सरदार 2 से पहले गलती से भी मिस न करें अजय देवगन की ये फिल्में


Babli Rautela
2025/07/26 15:34:15 IST

रेड (2018)

    अजय देवगन का किरदार अमय पटनायक एक ईमानदार आईआरएस अधिकारी का है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है.

Credit: Social Media

दृश्यम (2015)

    विजय सलगांवकर के रूप में अजय एक साधारण व्यक्ति से मास्टरमाइंड बनते हैं.

Credit: Social Media

बोल बच्चन (2012)

    पृथ्वीराज रघुवंशी के किरदार में अजय की हास्यपूर्ण अंग्रेजी और एक्शन इस कॉमेडी फिल्म को मजेदार बनाते हैं. उनकी टाइमिंग लाजवाब है.

Credit: Social Media

सिंघम (2011)

    बाजीराव सिंघम के रूप में अजय की दमदार उपस्थिति और एक्शन ने इस फिल्म को एक मसाला एक्शन ड्रामा बनाया.

Credit: Social Media

अतिथि तुम कब जाओगे? (2010)

    अजय का निराश पति का किरदार और उनकी कॉमिक टाइमिंग इस पारिवारिक कॉमेडी को मजेदार बनाती है. यह फिल्म हर उम्र के लिए है.

Credit: Social Media

गंगाजल (2003)

    एसपी अमित कुमार के किरदार में अजय भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए दमदार अभिनय करते हैं. उनकी सशक्त उपस्थिति फिल्म को ऊंचाई देती है.

Credit: Social Media

इश्क (1997)

    अजय का भावुक और हास्यपूर्ण किरदार, काजोल के साथ उनकी केमिस्ट्री के साथ, इस रोमांटिक ड्रामा को यादगार बनाता है.

Credit: Social Media

क्यों देखें ये फिल्में?

    अजय देवगन की ये फिल्में उनके बहुमुखी अभिनय का प्रदर्शन करती हैं. सन ऑफ सरदार 2 का इंतजार करते हुए इन फिल्मों को जरूर देखें.

Credit: Social Media
More Stories