
कहां और किस हाल में है 'बिग बॉस' का पहला विनर, नाम सुन लगेगा झटका
Srishti Srivastava
2023/10/06 19:22:02 IST

पहले विनर
'बिग बॉस' सीजन 1 के विनर मशहूर बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय थे.

राहुल का करियर
राहुल रॉय ने अपने फिल्मी करियर में पूजा भट्ट, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसी कई हिट एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है.

राहुल की फिल्में
राहुल को उनकी फिल्म 'आशिकी', 'जुनून', 'गुमराह', 'जानम', 'दिलवाले' और 'मुजरिम' के लिए जाना जाता है.

11 दिन-47 फिल्में
राहुल रॉय की फिल्म 'आशिकी' सबसे ज्यादा हिट रही थी. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही एक्टर ने महज 11 दिनों में 47 फिल्में साइन की थीं.

हुआ हादसा
लेकिन साल 2020 में जब राहुल फिल्म 'एलएसी - लिव द बैटल इन कारगिल' की शूटिंग कर रहे थे तब एक हादसे ने जिंदगी बदल दी.

ब्रेन स्ट्रोक
दरअसल, इस हादसे में वो ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे. तकरीबन 1.5 महीने तक मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में उनका इलाज चला.

सलमान की मदद
बता दें कि राहुल के पास तब इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे. ऐसे में सलमान खान ने उनकी पूरी मदद की थी.

आखिरी फिल्म
आखिरी बार राहुल को नितिन गुप्ता की फिल्म 'वॉक' में देखा गया था. इन दिनों राहुल अपने परिवार के साथ ट्रैवल एंजॉय कर रहे हैं.