India Daily Webstory

कहां और किस हाल में है 'बिग बॉस' का पहला विनर, नाम सुन लगेगा झटका


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/10/06 19:22:02 IST

पहले विनर

    'बिग बॉस' सीजन 1 के विनर मशहूर बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय थे.

India Daily

राहुल का करियर

    राहुल रॉय ने अपने फिल्मी करियर में पूजा भट्ट, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसी कई हिट एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है.

India Daily

राहुल की फिल्में

    राहुल को उनकी फिल्म 'आशिकी', 'जुनून', 'गुमराह', 'जानम', 'दिलवाले' और 'मुजरिम' के लिए जाना जाता है.

India Daily

11 दिन-47 फिल्में

    राहुल रॉय की फिल्म 'आशिकी' सबसे ज्यादा हिट रही थी. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही एक्टर ने महज 11 दिनों में 47 फिल्में साइन की थीं.

India Daily

हुआ हादसा

    लेकिन साल 2020 में जब राहुल फिल्म 'एलएसी - लिव द बैटल इन कारगिल' की शूटिंग कर रहे थे तब एक हादसे ने जिंदगी बदल दी.

India Daily

ब्रेन स्ट्रोक

    दरअसल, इस हादसे में वो ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे. तकरीबन 1.5 महीने तक मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में उनका इलाज चला.

India Daily

सलमान की मदद

    बता दें कि राहुल के पास तब इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे. ऐसे में सलमान खान ने उनकी पूरी मदद की थी.

India Daily

आखिरी फिल्म

    आखिरी बार राहुल को नितिन गुप्ता की फिल्म 'वॉक' में देखा गया था. इन दिनों राहुल अपने परिवार के साथ ट्रैवल एंजॉय कर रहे हैं.

India Daily
More Stories