कहां और किस हाल में हैं 'लगान' की 'गौरी' ग्रेसी सिंह?


Srishti Srivastava
2023/07/20 12:07:26 IST

ग्रेसी का डेब्यू

    बेहद कम लोग जानते हैं कि 'लगान' ग्रेसी की डेब्यू फिल्म नहीं थीं. एक्ट्रेस ने साल 1999 में 'हू तू तू' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.

17 साल की ग्रेसी

    20 जुलाई 1980 में जन्मी ग्रेसी महज 17 साल की उम्र में टीवी शो 'अमानत' में नजर आईं थीं.

रातोंरात बनीं स्टार

    फिल्म 'लगान' के बाद ग्रेसी को एक से बढ़कर एक फिल्में ऑफर हुईं. वह रातोंरात स्टार बन गई थीं.

ग्रेसी की फिल्में

    फिल्म 'लगान' के बाद साल 2003 में ग्रेसी ने अजय देवगन की फिल्म गंगाजल में काम किया, इसके बाद वह संजय दत्त की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में नजर आईं.

बी-ग्रेड फिल्मों में ग्रेसी

    बावजूद इसके ग्रेसी को वो मुकाम नहीं मिल पाया जिसकी उन्हें तलाश थी. नतीजन एक्ट्रेस को बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा.

बना ली दूरी

    साल 2008 में आई फिल्म 'देशद्रोही' उनकी आखिरी फिल्म थी, इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

दमदार कमबैक

    साल 2015 में ग्रेसी ने टीवी शो 'संतोषी मां' के एक दमदार कमबैक किया था.

कहां हैं ग्रेसी?

    बता दें कि ग्रेसी ने अभी तक शादी नहीं की है और वह इस समय इंडस्ट्री से दूर भरतनाट्यम की डांस एकेडमी चला रही हैं.

More Stories