
18 साल की उम्र में ही इस पॉपुलर एक्ट्रेस का हो गया था तलाक
Antima Pal
2025/02/07 23:09:44 IST

तलाक से लगा था गहरा सदमा
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को वजह से उन्हें गहरा सदमा लगा था.
Credit: social media
एक महीने तक कर लिया था खुद को लॉक
उर्वशी ढोलकिया ने खुद के एक महीने तक कमरे में बंद कर लिया था.
Credit: social media
पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल रही
प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेसफुल उर्वशी की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल भरी रही है.
Credit: social media
18 साल की उम्र में हुआ तलाक
एक्ट्रेस जब सिर्फ 18 साल की थीं जब उन्होंने अपने पति से नाता तोड़ लिया.
Credit: social media
सिंगल मदर बनकर बेटों को पाला
इसके बाद उर्वशी ढोलकिया अपने दो बेटों को सिंगल मदर के रूप में पालने का फैसला किया था.
Credit: social media
कमरे में कर लिया था खुद को बंद
अभिनेत्री ने बताया कि तलाक के बाद उन्होंने खुद को एक महीने तक एक कमरे में बंद कर लिया था.
Credit: social media
माता-पिता बने सहारा
उर्वशी ने कहा 'अगर मेरे माता-पिता वहां नहीं होते, तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करती.'
Credit: social media
तलाक के बाद नहीं रहे कॉन्टेक्ट में
45 वर्षीय अभिनेत्री ने खुलासा किया कि तलाक के बाद उनके बच्चों के पिता भी कभी उनके कॉन्टेक्ट में नहीं रहे.
Credit: social media
बेटे नहीं है अपने पिता के टच में
एक्ट्रेस ने कहा, “जब वे डेढ़ साल के थे तब से वे टच में नहीं हैं."
Credit: social media