
इंटिमेट सीन और एनिमल की bhabhi-2 को मिली मम्मी-पापा से वॉर्निंग!
Priya Singh
2023/12/10 22:02:12 IST

एनिमल
इन दिनों एनिमल फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है.

तृप्ति डिमरी
एनिमल में वैसे तो हर कलाकार की तारीफ हो रही है लेकिन तृप्ति डिमरी ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया.

रश्मिका से अच्छी एक्टिंग
तृप्ति डिमरी की एक्टिंग इतनी बढ़िया थी कि रश्मिका से ज्यादा उनकी तारीफ हो रही है.

इंटिमेट सीन की चर्चा
इस फिल्म में एक्ट्रेस के इंटिमेट सीन की काफी तारीफ हुई है.

तृप्ति के मम्मी-पापा का गुस्सा
लेकिन क्या आप जानते हैं कि तृप्ति के मम्मी-पापा को इनके ये सीन बिल्कुल अच्छे नहीं लगे.

पेरेंट्स का रिएक्शन
तृप्ति ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने कहा कि हमने ऐसे सीन आजतक देखें नहीं और तुमने कर दिए.

वो मेरे लिए स्वीट थे
तृप्ति ने आगे बताया कि वो मेरे लिए स्वीट थे लेकिन उन्होंने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

पॉपुलैरिटी मिली
आपको बता दें कि तृप्ति को इस सीन के बाद काफी पॉपुलैरिटी मिली.

नेशनल क्रश
तृप्ति को नेशनल क्रश तक कहा जाने लगा और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.