म्यूजिक वर्ल्ड में ध्वनि भानुशाली के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
ध्वनि भानुशाली
ध्वनि भानुशाली की गिनती बॉलीवुड की फेमस सिंगर्स में होती हैं. इंडस्ट्री में आने के बाद बेहद कम समय में ही इन्होंने अपना नाम कमा लिया था.
Credit: insta/dhvanibhanushali22
शानदार गाने
ध्वनि ने कई शानदार गाने गाए हैं. आज भी यदि आप युवा सिंगर्स की प्लेलिस्ट चेक करें तो आपको ध्वनि के गाने जरूर दिखाई देंगे.
Credit: insta/dhvanibhanushali22
कम उम्र में एक मुकाम
ध्वनि भानुशाली एक ऐसी सिंगर हैं जो कि बहुत कम उम्र में एक नया मुकाम हासिल कर चुकी है.
Credit: insta/dhvanibhanushali22
पिता और दादा जी
ध्वनि के पिता और दादा जी दोनों ही संगीत से जुड़े हुए है. इनके पिता टी-सीरीज में ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के प्रेसिडेंट हैं.
Credit: insta/dhvanibhanushali22
जुबान पर रटे हैं
सिंगर ने कई ऐसे गाने गाए हैं जो कि आज भी लोगों के जुबान पर रटे हुए है.
Credit: insta/dhvanibhanushali22
साल 2018 में डेब्यू
ध्वनि ने साल 2018 में बतौर सिंगर के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने गाने से सबको इंप्रेस कर दिया था.
Credit: insta/dhvanibhanushali22
वर्ल्ड रिकॉर्ड
अच्छा गाना गाने के साथ ही एक्ट्रेस ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया.
Credit: insta/dhvanibhanushali22
वास्ते गाने
ध्वनि के गाने वास्ते को देश नहीं बल्कि विदेश में भी खूब प्यार मिला था और इसे आज भी लोग गुनगुनाते हैं.
Credit: insta/dhvanibhanushali22
ग्लोबल टॉप 100
ध्वनि का यह गाना ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल है और इस गाने में मिलियन व्यूज आए हैं. इस रिकॉर्ड के साथ ही ध्वनि भारत की पहली आर्टिस्ट बनीं जिन्होंने यह रिकॉर्ड हासिल किया.
Credit: insta/dhvanibhanushali22
View More Web Stories