
तारा ने इस बड़ी फिल्म को किया था रिजेक्ट
Priya Singh
2023/09/23 13:11:37 IST

5 फिल्में की
एक्ट्रेस इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाए हुए है. एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में अब तक 5 फिल्में की है.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'
अदाकारा ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से इस इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में तारा सुतारिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन फिल्म खास सफल नहीं हो पाई.

फिल्म को ठुकराया
तारा सुतारिया भले ही इंडस्ट्री में वो कमाल नहीं कर पाई. हालांकि, आज एक्ट्रेस सफल होती अगर वो इस फिल्म को न ठुकराती.

कबीर सिंह
तारा ने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को मना किया था. कियारा की जगह तारा को पहले ये फिल्म ऑफर हुई थी.

कियारा की जगह तारा
आज अगर तारा ने यह फिल्म की होती तो कियारा की जगह तारा को लोग प्रीति के नाम से जानते.

पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ
तारा सुतारिया अपनी पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है.

सुंदरता की तारीफ
एक्ट्रेस की सुंदरता की हर कोई तारीफ करता है और लाखों इनके दीवाने भी है.

लाखों फॉलोअर्स
तारा सुतारिया को लाखों लोग फॉलो करते है और इनकी हर फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसाते है.