रिलीज से पहले ही सनी देओल की 'जाट' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, बदलने होंगे इतने सीन!


Antima Pal
2025/04/09 18:43:47 IST

मेकर्स को झटका लगा

    हालांकि रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स को झटका लगा है.

Credit: Social Media

फिल्म में 22 कट्स लगाए

    जी हां आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 22 कट्स लगाए हैं.

Credit: Social Media

फिल्म से हटेंगे कई सीन

    अब 'जाट' के मेकर्स को फिल्म से कई सीन हटाने होंगे.

Credit: Social Media

'जाट' को मिला U/A 16+ सर्टिफिकेशन

    बता दें कि सेंसर बोर्ड ने सनी देओल की फिल्म को 22 कट लगाने के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेशन दिया है.

Credit: Social Media

कई सीन को किया छोटा

    इसके अलावा 'जाट' में सेंसर बोर्ड ने कई सीन को छोटा कर दिया है.

Credit: Social Media

अब इतना हुआ फिल्म का रनटाइम

    अब सनी देओल की फिल्म का सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट के मुताबिक टोटल रनटाइम 2 घंटे 33 मिनट और 31 सेकंड हो गया है.

Credit: social media

खतरनाक सीन हुए रिप्लेस

    बताते चलें कि 'जाट' में कई ऐसे खतरनाक सीन है जिन्हें सीबीएफसी ने रिप्लेस करने का आदेश दिया है.

Credit: Social Media

शब्दों पर भी सेंसर बोर्ड ने जताई आपत्ति

    'जाट' फिल्म में कई शब्दों पर भी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है जिसके बाद उनपर कैंची चल गई है.

Credit: Social Media

फैंस कर रहे फिल्म का इंतजार

    सनी देओल की फिल्म 'जाट' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Credit: Social Media
More Stories