
कपिल के इस मजाक की वजह से लिपस्टिक नहीं लगाती थीं सुमोना
Srishti Srivastava
2023/07/15 15:59:58 IST

सुमोना का रिएक्शन
अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीतने वाली सुमोना ने हाल ही में बताया कि वह शो में अपने मुंह और होठों का मजाक उड़ाए जाने से परेशान थीं.

भूल गए लाइन्स
एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए सुमोना ने बताया एक बार कपिल शूटिंग के वक्त अपनी लाइन्स भूल गए थे.

कपिल का मजाक
लाइन्स भूलते ही कपिल ने सुमोना के होठों और मुंह का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

परेशान थीं सुमोना
इस मजाक से एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई थीं. हालांकि बाद में अर्चना पूरन सिंह ने सुमोना को इस बारे में काफी समझाया था.

कोई नहीं हंसा
बता दें कि पहले ही शो में कपिल ने सुमोना के मुंह का मजाक उड़ाया था. हालांकि, तब कपिल के जोक पर कोई नहीं हंसा था.

लोगों को आया पंसद
लेकिन बाद में एक बार फिर कपिल ने ऐसा ही किया और लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स आया और फिर वो ये बार-बार करने लगे.

अर्चना का सुझाव
सुमोना ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि अर्चना मेरे साथ बैठी थी और कहा था कि अगर आप खुद पर हंस सकते हैं तो आप कभी अपमानित महसूस नहीं करेंगे.

लिपस्टिक को लेकर कॉन्शियस
सुमोना ने बताया कि वो काफी भोली थीं और इस मजाक की वजह से लिपस्टिक लगाने को लेकर कॉन्शियस रहती थीं.