India Daily Webstory

कपिल के इस मजाक की वजह से लिपस्टिक नहीं लगाती थीं सुमोना


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/15 15:59:58 IST

सुमोना का रिएक्शन

    अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीतने वाली सुमोना ने हाल ही में बताया कि वह शो में अपने मुंह और होठों का मजाक उड़ाए जाने से परेशान थीं.

India Daily

भूल गए लाइन्स

    एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए सुमोना ने बताया एक बार कपिल शूटिंग के वक्त अपनी लाइन्स भूल गए थे.

India Daily

कपिल का मजाक

    लाइन्स भूलते ही कपिल ने सुमोना के होठों और मुंह का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

India Daily

परेशान थीं सुमोना

    इस मजाक से एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई थीं. हालांकि बाद में अर्चना पूरन सिंह ने सुमोना को इस बारे में काफी समझाया था.

India Daily

कोई नहीं हंसा

    बता दें कि पहले ही शो में कपिल ने सुमोना के मुंह का मजाक उड़ाया था. हालांकि, तब कपिल के जोक पर कोई नहीं हंसा था.

India Daily

लोगों को आया पंसद

    लेकिन बाद में एक बार फिर कपिल ने ऐसा ही किया और लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स आया और फिर वो ये बार-बार करने लगे.

India Daily

अर्चना का सुझाव

    सुमोना ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि अर्चना मेरे साथ बैठी थी और कहा था कि अगर आप खुद पर हंस सकते हैं तो आप कभी अपमानित महसूस नहीं करेंगे.

India Daily

लिपस्टिक को लेकर कॉन्शियस

    सुमोना ने बताया कि वो काफी भोली थीं और इस मजाक की वजह से लिपस्टिक लगाने को लेकर कॉन्शियस रहती थीं.

India Daily
More Stories