पति राज कुंद्रा की बायोपिक में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी!
राज कुंद्रा की बायोपिक
इन दिनों सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के बायोपिक की काफी चर्चा है.
Credit: insta/theshilpashetty
जेल में राज
खबर है कि इस बायोपिक में राज कुंद्रा जेल में बीते दिन के साथ-साथ अपनी पूरी जिंदगी दिखाने वाले हैं.
Credit: insta/theshilpashetty
बायोपिक में शिल्पा
अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में राज कुंद्रा की बीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी नजर आ सकती हैं.
Credit: insta/theshilpashetty
शिल्पा से सवाल
जब शिल्पा शेट्टी से इस बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा कोई रोल नही है जो मैं आपको बताऊं.'
Credit: insta/theshilpashetty
दिया बयान
शिल्पा के बयान से साफ हो जाता है कि राज कुंद्रा की बायोपिक में शिल्पा नहीं नजर आएंगी.
Credit: insta/theshilpashetty
फिल्म की स्क्रिप्ट
बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर प्रोडक्शन तक, राज कुंद्रा संभाल रहे हैं.
Credit: insta/theshilpashetty
शिल्पा ने संभाला
बता दें कि जब राज कुंद्रा जेल में थे तब शिल्पा ने अकेले पूरे परिवार को संभाला था.
Credit: insta/theshilpashetty
40 साल की शिल्पा
40 साल की शिल्पा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी मां और बीवी भी हैं.
Credit: insta/theshilpashetty
फैन फॉलोइंग
शिल्पा भले ही राज की बायोपिक में न नजर आएं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है.
Credit: insta/theshilpashetty
View More Web Stories