India Daily Webstory

निकारागुआ की शेनिस पलाशियो बनीं मिस यूनिवर्स 2023, भारत से किसने लिया था हिस्सा


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2023/11/19 23:07:52 IST

    निकारागुआ की शेनिस पलाशियो को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाया गया.

India Daily

    शेनिस की जीत के साथ पहली बार निकारागुआ को मिस यूनिवर्स का ताज मिला.

India Daily

    शेनिस ने 2020 में मिस निकारागुआ वर्ल्ड का खिताब जीता था.

India Daily

    उन्होंने मिस वर्ल्ड में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था.

India Daily

    शेनिस में कम्युनिकेशन में स्नातक की पढ़ाई की है.

India Daily

    थाइलैंड की अनाटोनिया पहली रनर-अप रहीं.

India Daily

    जबकी ऑस्ट्रेलिया की मोरे विलसन दूसरी रनर अप बनीं.

India Daily

    प्रतियोगिता का आयोजन एस सैलवेडर में हुआ.

India Daily

    प्रतियोगिता में 84 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

India Daily

    भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में श्वेता शारदा ने हिस्सा लिया था.

    उन्होंने सेमीफानल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन टॉप-10 में नहीं पहुंच सकी.

    श्वेता ने इस साल अगस्त में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था.

More Stories