
निकारागुआ की शेनिस पलाशियो बनीं मिस यूनिवर्स 2023, भारत से किसने लिया था हिस्सा
Sagar Bhardwaj
2023/11/19 23:07:52 IST

निकारागुआ की शेनिस पलाशियो को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाया गया.

शेनिस की जीत के साथ पहली बार निकारागुआ को मिस यूनिवर्स का ताज मिला.

शेनिस ने 2020 में मिस निकारागुआ वर्ल्ड का खिताब जीता था.

उन्होंने मिस वर्ल्ड में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था.

शेनिस में कम्युनिकेशन में स्नातक की पढ़ाई की है.

थाइलैंड की अनाटोनिया पहली रनर-अप रहीं.

जबकी ऑस्ट्रेलिया की मोरे विलसन दूसरी रनर अप बनीं.

प्रतियोगिता का आयोजन एस सैलवेडर में हुआ.

प्रतियोगिता में 84 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में श्वेता शारदा ने हिस्सा लिया था.
उन्होंने सेमीफानल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन टॉप-10 में नहीं पहुंच सकी.
श्वेता ने इस साल अगस्त में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था.