India Daily Webstory

कार्तिक आर्यन की जिंदगी का वो बुरा दौर


Abhiranjan Kumar
Abhiranjan Kumar
2023/07/02 22:11:50 IST

करियर ग्राफ

    कार्तिक का करियर ग्राफ काफी अच्छा रहा है, लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि इसके लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है.

India Daily

स्ट्रगल की कहानी

    कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आज भले ही उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हो, लेकिन एक वक्त था उन्हें छोटे- मोटे ऑडिशन से भी रिजेक्ट कर दिया जाता था.

India Daily

बिना टिकट किया ट्रेवल

    जब कार्तिक मुंबई आए, उनके पास पैसे नहीं थे. खाली जेब लिए वह बिना टिकट के ही लोकल ट्रेन में सफर करते थे.

India Daily

12 लोगों वाला कमरा

    स्ट्रगल के दिनों में कार्तिक एक ऐसे कमरे में रहते थे, जिसमें पहले से 12 लोग रह रहे थे.

India Daily

अंदर भी नहीं जाने दिया

    कार्तिक ने यह भी बताया है कि एक बार जब वह किसी डियोड्रेंट के ऑडिशन के लिए गए थे तब उन्हें अंदर भी नहीं जाने दिया गया था.

India Daily

रिजेक्ट हुए कार्तिक

    कार्तिन आर्यन को तकरीबन 3 सालों तक लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.

India Daily

कार्तिक का डेब्यू

    साल 2011 में उन्हें पहली बार 'प्यार का पंचनामा' से ब्रेक मिला. कार्तिक अपनी पहली ही फिल्म के मोनोलॉग से छा गए थे.

India Daily

कार्तिक की फिल्में

    इस फिल्म के बाद कार्तिक 'सोनू की टीटू की स्वीटी', 'फ्रेडी', 'शहजादा' और 'लुका छिपी' जैसी फिल्मों में देखा गया.

India Daily
More Stories