लग्जरी गाड़ियां और आलीशान बंगले की मालकिन हैं सपना चौधरी, जानें नेटवर्थ
हरियाणवी डांसर
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: insta/itssapnachoudhary
सफर आसान नहीं था
सपना ने अपने हूनर से इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है. हालांकि, सपना के लिए यह सफर इतना आसान भी नहीं था.
Credit: insta/itssapnachoudhary
पिता का निधन
महज 12 साल की उम्र में जब सपना के पिता का निधन हो गया तो उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था.
Credit: insta/itssapnachoudhary
घर भी गिरवी
एक वक्त ऐसा भी आया जब सपना को पिता की दवाईयों के लिए अपना घर भी गिरवी रखना पड़ा था.
Credit: insta/itssapnachoudhary
डांस शोज
बाद में सपना ने 3100 रूपये लेकर डांस शोज की शुरुआत की और हर दूसरे दिन स्टेज पर परफॉर्म करने लगीं.
Credit: insta/itssapnachoudhary
लग्जरी लाइफस्टाइल
वही सपना आज एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. दिल्ली के नजफगढ़ में उनका एक आलीशान बंगला मौजूद है.
Credit: insta/itssapnachoudhary
सपना की फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपना आज एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 25 से 50 लाख रूपये तक चार्ज करती हैं.
Credit: insta/itssapnachoudhary
नेटवर्थ
वहीं. रिपोर्ट्स की माने तो सपना चौधरी की नेटवर्थ 50 करोड़ से ज्यादा है.
Credit: insta/itssapnachoudhary
गाड़ियों का कलेक्शन
सपना के पास ऑडी Q7, फोर्ड, BMW7 समेत कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं.
Credit: insta/itssapnachoudhary
View More Web Stories